कोलंबस ने नहीं की थी अमेरिका की खोज, हज़ारों साल पहले आ चुके थे कई देशों के लोग

क्लास में जब टीचर हमसे पूछते थे, 'बताओ बच्चे अमेरिका की खोज किसने की है?' तो हम तपाक से कह देते थे, 'सर! कोलंबस ने.' यह बात हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं. लेकिन कई तथ्यों से पता चला है कि अमेरिका की खोज चीनी खोजकर्ताओं ने कोलंबस से एक हजार साल पहले ही कर ली थी.

No comments

Powered by Blogger.