तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं के बालों की हुई नीलामी, 17.82 करोड़ के बिके बाल
तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में बीते दो महीने में दान किए गये भक्तों के बालों की नीलामी की गई है.
नहीं... आपको जानकर कोई हैरानी नहीं होगी, बल्कि आप शून्य में चले जायेंगे कि इन बालों को बेचने के बाद मंदिर को 17.82 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. क्यों कैसी लगी?
गौर करें कि ये नीलामी जुलाई और अगस्त के महीने के बालों की थी. इससे पहले जुलाई में इनकी नीलामी के दौरान 11.88 करोड़ रुपये मिले थे.
Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) के चेयरमैन Chadalavada Krishnamurthy और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Dr D Sambasiva Rao का कहना है कि, 'हमने इस साल 39. 32 लीटर दूध खरीदने का निर्णय लिया है. इस दूध की कीमत 11.28 करोड़ रुपये है. ये दूध मंदिर में दर्शन करने आये लोगों के साथ बच्चों को दिया जायेगा.'
इसके अलावा 2.25 लाख किलो गाय का घी खरीदने का भी निर्णय लिया गया है. एक किलो घी की कीमत 376 रुपये है. इसके हिसाब से गर देखा जाये, तो 8.46 करोड़ रुपये का घी खरीदा जायेगा. ये घी आने वाले 6 महीने तक प्रसाद बनाने के काम आयेगा.
2000 साल पुराने इस मंदिर में हर साल 10 मिलियन लोग अपने बाल उतरवाते हैं. उन बालों नीलामी की जाती है.
(Feature Image Source: Twitter)
Leave a Comment