Home
/
Unlabelled
/
अगर आपने Anaconda मूवी देखी है, तो समझ लीजिए कि उसी में से निकल कर आ गया है ये असली Anaconda
अगर आपने Anaconda मूवी देखी है, तो समझ लीजिए कि उसी में से निकल कर आ गया है ये असली Anaconda
आपने हॉलीवुड फिल्म Anaconda तो देखी ही होगी! अगर हां, तो उसका सांप भी आपको याद होगा. वो इतना ख़तरनाक और ताकतवर होता है कि लोग उसके सामने टिक भी नहीं सकते. लेकिन आपको अपनी आंखों पर शायद यकीन नहीं होगा, जब आप ब्राज़ील में मिले इस विशालकाय Anaconda को देखेंगे. इसे देखकर विश्वास नहीं होता है कि इतने बड़े सांप भी इस धरती पर पाए जाते हैं.
33 फीट लम्बे और एक मीटर चौड़े इस सांप को कुछ मजदूरों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पाया. उसके बाद इसे मजदूर चेन से बांधकर क्रेन के माध्यम से ले गए. माना जा रहा है कि सांप भारी-भरकम कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान मर गया, या फिर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इसे फोटो लेने के लिए मजदूरों ने मार दिया होगा. लेकिन ये बात अभी कन्फर्म नहीं हो पाई है.
यू-ट्यूब पर आने के बाद लगातार इस घटना पर लोग दुःख व्यक्त कर रहे हैं कि इस निर्दोष जानवर को तस्वीरों के लिए मारने की ज़रुरत क्या थी? कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि ये अपनी प्रजाति का आखिरी सांप हो! इसका ध्यान रखना चाहिए था. आपको बता दें कि गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल दुनिया का सबसे लम्बा सांप Kansas City अमेरिका में है, 25 फीट 2 इंच लम्बा है.
Leave a Comment