इन 34 दुर्लभ तस्वीरों में आज भी ज़िंदा हैं विश्व इतिहास की सबसे बड़ी घटनाएं


दुनिया की उत्पत्ति और विकास से जुड़े इतिहास पर न जाने कितनी ही किताबें लिखी जा चुकी हैं. बदलते वक़्त का गवाह बना है ये इतिहास . जब भी हम इतिहास के पन्नों को पलटते हैं और उससे जुड़े हुई कहानियों और फैक्ट्स को पढ़ते हैं, तो हमारी आंखों के सामने उस समय की एक धुंधली छवि बनने लगती है. हमको ऐसा लगता है मानो हम उस अतीत में चले गए हैं. लेकिन जब इतिहास से जुड़ी तस्वीरों को देखते हैं तो वो तस्वीरें कुछ अलग कहानी बयां करती हैं. वो कहते हैं ना कि एक तस्वीर हज़ारों शब्द बोलती है. एक फ़ोटो को देखकर आधी कहानी तो उसे बिना पढ़े ही समझ आ जाती है.
ऐसी ही कुछ फेमस व्यक्तियों, जगहों, घटनाओं से जुड़ी फोटोज़ आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये फोटोज़ बेहद दुर्लभ, अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय हैं.

1. 1930 में New York की ऐसी तस्वीर जिसमें सब Hat पहने हुए हैं.

2. वर्ल्ड वॉर द्वितीय के एक सैनिक से उसकी बेटी मिलती हुई. इससे पहले वो अपने पिता से उस समय मिली थी 1956 में मिली थी, जब वो मात्र 1 साल की थी.

3. एक कुत्ता, जो 1944 में The Orate Peninsula एक्शन के दौरान घायल हुआ था.

4. 1924 की एक बेहतरीन फ़ोटो, जिसमें Frida Kahlo एक लड़के की तरह तैयार हुई हैं.

5. एक मां अपने बेटे की फ़ोटो कैद से छूट कर वापस आये उस कैदी जो 1947 के युद्ध में बंधक बनाया गया था, को दिखाती हुई.

6. World War One के दौरान युद्ध के मैदान में Piper बजाता हुआ एक सिपाही.

7. World War 2 के बाद Da Vinci's Mona Lisa की एक फ़ोटो.

8. 1912 में Titanic जहाज़ डूबने के बाद बचे लोग 'The Carpathia' को बोर्ड करते हुए.

9. 1932 में Eiffel Tower को पेंट करते हुए लोग.

10. जब 1905 में नॉर्वे के लोगों ने केले देखे थे.

11. 1895 की Winston Churchill की एक दुर्लभ तस्वीर.

12. बर्लिन में 28 जुलाई, 1931 में आयोजित हुए The Physical Society के एक सेशन में पहली पंक्ति में एक साथ बैठे Robert Williams Wood, Max Planck और Albert Einstein.

13. 1909 फ़ोटो जिसमें करीब 100 लोग जिन्होंने Sand Duens के एक 12 एकड़ के प्लॉट के बंटवारे के लिए आयोजित लॉटरी में हिस्सा लिया था. यही जगह में The City Of Tel Aviv के नाम से फेमस हुई.

14. 1930 में Rushmore Mountain पर आंख उकेरता हुआ एक कलाकार.

15. Tsar Nicholas 2 ने जब अपनी बेटी को सिगार पीने की इजाज़त दी थी.

16. 1954 में आयी 'The Seven Year Itch' के लिए Marilyn Monroe अपना आइकोनिक सीन फिल्माते हुए. ये सीन New York में बड़ी तादाद में Bystanders के लोगों और Press के सामने शूट किया गया था.

17. जुलाई 1972 में Bob Dylan, Mike Jagger और Keith Richards के साथ Jagger की 29वीं बर्थडे पार्टी में.

18. 1939 में Guillotine द्वारा आयोजित आखिरी पब्लिक एक्ज़िक्यूशन.

19. Auschwitz Album May-June 1944

20. 1934 में फरवरी में Hoover Dam को कंक्रीट से भरते हुए.

21. जब US Coast Guard द्वारा अप्रैल 1943 में Nazi Submarine U -175 को तहस-नहस किया गया था.

22. हिटलर के पारिवारिक फिज़िशियन Eduard Bloch 1938 में अपने ऑफिस में बैठे हुए. बाद में इनको हिटलर ने 'Noble Jew' नाम दिया.

23. 1923 में Vladimi Lenin की आखिरी फ़ोटो. यह फ़ोटो खिंचने के दौरान उनको एक के बाद एक तीन हार्ट अटैक आये थे और फिर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

24. सोवियत सैनिकों द्वारा लिखे गए भित्ति चित्र, जिनको 1945 में बर्लिन ले जाया गया.

25. 1938 की ऑस्ट्रिया की इस फ़ोटो में एक ज्यूइश महिला जो एक पार्क में बैठी है, अपने चेहरे को छुपाती हुई. क्योंकि इस बेंच पर लिखा है 'Only For Jews'.

26. 1945 की इस फ़ोटो में पहला एटॉमिक बम दिख रहा है.

27. 10 अप्रैल, 1924 में Jennie Macgregor को minneapolis पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

28. 1944 में जापानी कैरिअर जहाज 'Zuikaku' को उसके डूबने से पहले आखिरी सलामी देते हुए जवान.

29. New York में 3 जुलाई, 1899 को पहला बॉक्सिंग मैच हुआ था.

30. एटॉमिक बम को फाइनल टच देते हुए एक आदमी. इसी बम को 9 अगस्त, 1945 को नागासाकी पर गिराया गया था.

31. 1914 में पहले विश्व युद्ध की शुरुआत में लोगों के साथ खुश होता हुआ हिटलर.

32. 1940 में Nazi Occupation के दौरान Eiffel Tower.

33. Missouri में 1852 में Lynch's Slave Market के सामने पोज़ देता कुछ आदमियों का समूह.

34. 1975 में Saigon से पलायन के दौरान एक अमेरिकी व्यक्ति एक वियतनामी व्यक्ति को मारते हुए.

तो दोस्तों आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें कमेंट करके बताइयेगा. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी इतिहास की जानकारी को बढ़ाने में मदद करें.
Source: boredpanda

No comments

Powered by Blogger.