आज कल हर व्यक्ति चाहे फिर वो बच्चा हो या बूढ़े लोग सबके पास स्मार्टफ़ोन ही होता है. आपके पास भी होगा ही, जिसमें आप हर रोज़ व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक का इस्तेमाल करते ही होंगे. अपनी लाइफ के हर लम्हे को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते होंगे और अपनी फीलिंग्स को इमोजी के सहारे बयां करते ही होंगे. क्या आपने कभी ध्यान दिया कि आपके स्मार्टफोन में ढेर सारी इमोजी हैं, जिनमें से कुछ को छोड़ दें, तो बहुतों का तो आप मतलब जानते ही नहीं होंगे. एक से बढ़कर एक विचित्र इमोजी होते हैं, जिन्हें देखकर ही हम सभी का दिमाग चकरा जाता है. आप लाख कोशिश करते हैं इन विचित्र इमोजी के अर्थों को जानने का, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है.
दरअसल, URBAN DICTIONARY भी इमोजी के मतलब को लेकर काफ़ी उलझन में है. उन्हें नीचे दिये गये 9 इमोजी का मतलब कहीं नहीं मिल पा रहा है.
लेकिन अब 1000 से अधिक इमोजी कैरेक्टर को समझने का सबसे आसान उपाय मिल गया है. अब आपको इमोजी को लेकर कोई कन्फूजन नहीं होगा. क्योंकि Emojipedia पर आपको हर इमोजी का मतलब मिल जाएगा. इन्होंने ट्वीटर के इमोजी के अर्थ को तुरंत जानने के लिए Botmoji बनाया है, जो आपके हर अजीबोगरीब इमोजी का सार्थक अर्थ बताएगा.
1. Carp Streamer
जापान में 'बाल दिवस' मनाने के लिए इस मछली के आकार के इमोजी का प्रयोग परंपरागत तौर पर किया जाता रहा है. इस इमोजी का संबंध भी बाल दिवस के रूप में ही है. इसे यूनिकोड 6.0 के तहत 2010 में मान्यता मिली थी.
2. जापानी गुड़िया
इन दो राजसी जापानी गुड़ियों को हर साल 3 मार्च को जापान में 'गुड़िया दिवस' या 'बालिका दिवस' के अवसर पर दिखाया जाता है. यह इमोजी जापान में गर्ल्स डे का प्रतीक है. पहले जापान में पुरुष गुड़िया को दायीं तरफ रखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता.
3. क्रोध का प्रतीक
लाल रंग को गुस्से या ख़तरे का प्रतीक माना जाता है. यह अकसर कॉमिक्स की किताबों में देखने को मिलेगा. किसी को पंच मारते या गुस्सा करते दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इस क्रोध वाले इमोजी को भी 2010 में मान्यता दी गई.
4. सफ़ेद फूल
इस इमोजी को सफ़ेद फूल के प्रतीक के तौर पर दिखाया जाता है. इस इमोजी के बीच में जापानी भाषा में लिखा गया है, जिसका अनुवाद होता है 'Well Done'. मतलब आपने बहुत अच्छा किया. जापान में शिक्षक इस प्रतीक का इस्तेमाल स्टैम्प के रूप में स्कूल कार्य में करते हैं. इसे भी 2010 में अपनाया गया.
5. ताश के पत्ते
जापान में बिना नंबर वाले इन ताश के पत्तों का इस्तेमाल एक अलग प्रकार के खेल में इस्तेमाल किया जाता है, जिसे Hanafuda के नाम से जाना जाता है. इस इमोजी का आर्टवर्क लाल आसमान के साथ पूर्ण चंद्रमा दिखाता है.
6. Name Badge
यह सिंबल एक खास तरह के Name Badge को रिप्रजेन्ट करता है, जिसका प्रयोग जापान में बालवाड़ी में किया जाता है.
7. Symbol for Beginner
पीले और हरे रंग को शुरूआत करने वाले प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. जापान में पीले और हरे रंग का शील्ड 'शोशिंशा चिन्ह' का प्रतीक होता है. जापान में इस चिन्ह को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के एक साल बाद दिखाया जाता है. इसी तरह अन्य देशों में L-प्लेट्स का प्रयोग नौसिखिया ड्राइवर्स के लिए किया जाता है.
8. Ophiuchus
Ophiuchus को राशि अथवा ज्योतिषचक्र में 13 के चिन्ह के तौर पर प्रयोग किया जाता है. यह U के आकार का होता है, जिस पर तरंग की एक रेखा होती है.
9. जापानी आदमख़ोर
जापानी लोककथाओं में टेढ़े दांत, सींग और उलझे बाल वाले आदमख़ोर को Namahage कहा जाता है. जापान में यह परंपरा है कि नये साल के संध्या पर पुरुष इस आदमख़ोर जैसा मुकुट पहन कर तैयार होते हैं और अपने घर से बुरी आत्माओं को भगाते हैं.
खैर, अब आप Botmoji से आसानी से इमोजी के मतलब इस तरह से जान सकते हैं-
1. Sign into Twitter
2. @botmoji के साथ ट्वीट करना शुरू करें
3. जिस इमोजी का मतलब जानना चाहते हैं, उसे टाइप करें
Leave a Comment