इंदौर का यह पुलिसवाला है असली सिंघम, 4 बार जीत चुका है मिस्टर इंदौर का ख़िताब, अगली मंज़िल है मिस्टर इंडिया बनना



उसके दोस्त उसे 'Arnold Schwarzenegger’ कह कर बुलाते हैं. इंदौर की गलियों में जब वो चलता है, तो लोग कहते हैं, 'देखो, इंदौर का सिंघम आ गया'. जी हां! इंदौर के रहने वाले 25 वर्षीय मोतीलाल दायमा वाकई में किसी भी दबंग या सिंघम से कम नहीं है. मोतीलाल मध्य प्रदेश सरकार के पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के पद पर तैनात है.

No comments

Powered by Blogger.