क्या
आप जितनी भी बार आईने के आगे से निकलते हैं, अपनी शक्ल देखे बिना नहीं
रहते? क्या आप हर बार आईना के आगे अपनी मसल्स देखते हैं, जो कि है नहीं?
अगर आपका पेट निकला है तो क्या आप सांस रोक कर पेट अंदर करते हैं, खुद को
हीरो समझते हैं? अगर इन सब का जवाब हां है, तो आप फिटनेस पसंद इंसान हैं,
बस आलस के मारे हैं. आपको बॉडी बनाने को शौक है, तो पहले इन बॉडी बिल्डर
जानवरों को देख लीजिए, शायद कुछ प्रेरणा मिल जाए!
1. मोहल्ले का कंगारू दादा!
2. भालू भाई से पंगा न लेना!
3. क्या रे ऊंटनी के!
4. जल की रानी की बॉडी देख कर अच्छे-अच्छों को हैरानी हो जाती है!
5. बवाली जिराफ़!
6. इस बिल्ली को देख कर मोहल्ले के कुत्ते भी भीगी बिल्ली बन जाते हैं!
7. शेरनी, नाम ही काफी है!
8. Six Pack Apes!
9. सुअर के बच्चे, भी ऐसे ही पहलवान होंगे! पंगा न लेना!
10. ये लो, कुत्ते की भी गर्लफ्रेंड है! कारण तो जान ही गए होंगे अब तक.
11. ये घोड़ा जब दौड़ता है तो तुगड़ुक-तुगड़ुक नहीं, तगड़-तगड़ की अवाज़ आती है!
Leave a Comment