एक्टिंग के दिग्गजों के साथ पैसा वसूल एंटरटेनमेंट देने को तैयार ‘सात उचक्के’
विजय राज, के.के. मेनन और मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक है, जिनके पर्दे पर आते ही दर्शकों का सारा ध्यान पर्दे पर ही केंद्रित हो कर रह जाता है. एक मिनट की एक्टिंग के दौरान भी ये स्टार्स दर्शकों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ जाते हैं कि दर्शक इनकी एक्टिंग का कायल होकर रह जाता है. कई बार तो दिल में ख्याल आता है कि अगर ये सब एक ही फिल्म में देखने को मिलें, तो उस फिल्म स्टैण्डर्ड क्या होगा!
सिनेमा प्रेमियों की इस ख्वाहिश को पूरा करने की जिम्मेदारी संजीव शर्मा ने अपने कंधों पर रखी है, जो बॉलीवुड के इन सभी Veteran एक्टर्स को अपनी फिल्म 'सात उचक्के' में एक साथ लेकर आ रहे हैं. फ़िलहाल फिल्म आने में अभी देर है पर इसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के ट्रेलर से ही इस बात का अंदाज़ा हो जाता है कि इसमें कितनी मस्ती देखने को मिलने वाली है.
एक बात और, इस शानदार ट्रेलर को देखने के बाद शेयर न करना तो सरासर नाइंसाफी होगी, बाकि समझदार तो आप हैं ही.
Leave a Comment