ये कंडोम के पैकेट्स सिर्फ़ सेफ़ सेक्स का ही नहीं. बल्कि पर्यावरण की बेहतरी का भी संदेश देते हैं
कंडोम के विज्ञापन आज-तक आपको बड़े ही सेंशुअल ही दिखे होंगे. भारत में इसके विज्ञापन तो पहले लोगों को सेफ़ सेक्स के प्रति जागरुक करने के लिए बनाए जाते थे. दुनियाभर में इसे बेचने के लिए नए-नए तरीके खोजे जाते हैं.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/condom/268828994.jpg)
Iceland में इस बार एक बेहतरीन तरीका खोजा गया है. पर्यावरण और सेफ़ सेक्स दोनों को एक ही पैकेट में कैसे प्रमोट किया जाता है Iceland की एक कंपनी ने साबित किया है. इन पैकेट्स को बनाने वालों को अपने पैकेट्स की वजह से कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. तो चलिए भी देर किस बात की आपको भी इन शानदार पैकेट्स से रू-ब-रू करवाते हैं.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/condom/795448529.jpg)
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/condom/282717757.jpg)
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/condom/60521681.jpg)
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/condom/173304184.jpg)
All Image Source: boredpanda
Leave a Comment