'आप सपनों में नहीं देख सकते समय’ ये हैं सपनो से जुड़ी ऐसी ही 14 रोचक बातें
क्या कभी आपने सोचा है कि इंसान को सपने क्यों आते हैं? उनका क्या अर्थ होता है? दरअसल सपनों का बनना एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया होती है, जिसमें हमारा दिमाग एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है और हमारी आंखें एक स्क्रीन की तरह. हम आपको बता रहे हैं सपनों से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य, जो शायद आपको नहीं पता होंगे.
1. 3-4 साल के होने तक बच्चे अपने सपनों में खुद को नहीं देखते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/788221285.jpg)
2. खर्राटे लेते वक़्त लोग सपने नहीं देखते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/464507553.jpg)
3. हम अपनी ज़िन्दगी के 6 साल सपने देखते हुए बिताते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/769686767.jpg)
4. पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त लोग कम सपने देखते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/703245673.jpeg)
5. जागने के एक मिनट के अन्दर हम अपने सपनों का 90% हिस्सा भूल जाते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/302249170.jpg)
6. हमें सपने में वो ही लोग दिखाई देते हैं, जिन्हें हम असल ज़िन्दगी में जानते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/775245105.jpg)
7. कभी-कभी लोग अपने साथ होने वाली घटनाओं को पहले ही सपने में देख लेते हैं.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/487518696.jpg)
8. आप सपनों में समय नहीं देख सकते.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/505550941.jpg)
9. हम एक रात में 7 अलग-अलग सपने तक देख सकते हैं.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/59914741.png)
10. सपने देखने के दौरान हमारा दिमाग ज़्यादा एक्टिव रहता है.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/855366935.jpg)
11. जानवर भी सपने देखते हैं.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/754272770.jpg)
12. दृष्टिहीन लोग भी सपने देख सकते हैं.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj/klkmkl/177548120.jpg)
Leave a Comment