Home
/
Unlabelled
/
किताब लिख कर 10 साल के बच्चे ने सिखाया जिंदगी का ज्ञान, ‘आपका चेहरा आपकी काबिलियत नहीं बताता’
किताब लिख कर 10 साल के बच्चे ने सिखाया जिंदगी का ज्ञान, ‘आपका चेहरा आपकी काबिलियत नहीं बताता’
बहुत ही छोटी उम्र में अगर हमें अथाह मुसीबतें झेलनी पड़ जाए, तो नाउम्मीदी के बादल हमें चारों ओर से घेर लेते हैं. कितना दुखद लगता है अपनी किसी बीमारी या परेशानी की वजह से लोगों में हंसी का पात्र बनना पड़े तो. पर इन तानों से अलग और लोगों की हंसी से ऊपर कामयाबी हमारा इंतज़ार कर रही होती है. Luis Collazo दस साल का एक बच्चा है, जो North Texas में रहता है. इस बच्चे की ख़ासियत ये है कि ये अपनी उम्र के सारे बच्चों से कहीं ज़्यादा संवेदनशील और सहनशील है.
Luis का बचपन बीमारियों की वजह से काफी कठिनाई में बीता है. पर इस बच्चे ने बीमारियों से हारकर घुटने नहीं टेके. समाज से दूर रखे जाने के दर्द और बीमारियों से सताए जाने के बाद भी ये बच्चा और मजबूत बन कर उभरा है. आज ये बच्चा एक पब्लिश्ड किताब का लेखक है. कैंसर से लड़ाई और स्कूल में क्लास के बच्चों के ताने को Luis ने किताब में बड़े ही भावुक रूप में लिखा है. हर किसी को ये किताब एक सन्देश देती है.
Luis उस वक़्त बच्चा था, जब उसकी आंखों के कैंसर का इलाज शुरू हुआ था. इस वजह से उन्हें हमेशा एक Prosthetic Eyeपहनने की सलाह दी गयी थी. पर इसे पहनना इतना आसान नहीं था क्योंकि इसकी वजह से Luis के क्लास के बच्चे उसे एलियन कह कर मज़ाक उड़ाते थे. इससे प्रभावित होकर Luis बहुत शर्मीला हो गया और अपनी भावनाओं को सबके सामने रख पाने की अक्षमता के कारण 'Todd The Odd Guy' नाम की एक किताब लिख दी. Luis ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं इन सब चीज़ों से तंग आ गया था, खास कर अपनी आंखों की 'Retinoblastoma' से. पर ये मेरे लिए ज़रूरी था. हर आदमी खास है, चाहे वो कैसा भी क्यों न हो. अब Luis बिलकुल ठीक है, पर फिर भी वो अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहता है. उसकी किताब के पात्र उसके जीवन में शामिल लोगों पर आधारित हैं.
Leave a Comment