किताबें
बहुत जल्दी बहुत अच्छी दोस्त बन जाती हैं. इनको पढ़ने वाले लोग कैफ़े में और
काम पर जाते वक्त मेट्रो या बसों में पढ़ना पसंद करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी
होते हैं, जो पढ़ने के लिए एकांत की तलाश में होते हैं, ऐसी जगह जहां वो हर
शब्द को पढ़कर उसे महसूस कर सकें, बिना किसी भी शोरगुल के. अगर आप भी ऐसे ही
लोगों में से हैं, तो बेशक हमने आपके लिए एक जगह ढूंढ निकाली है. ये जगह न्यूयॉर्क स्टेट में है, जिसे US फर्म Studio Padron ने डिज़ाइन किया है. इस
200 स्क्वायर फीट की जगह वाले 'Hemmelig Rom' (गुप्त कमरे) को बलूत के पेड़
को काट कर बनाया गया है. इस कमरे में एक बेड, एक आरामकुर्सी, एक डेस्क और
लकड़ियों से जलने वाला स्टोव रखा गया है.
आइये आपको दिखाते हैं किताब पढ़ने के लिए बनाए गए इस गुप्त कमरे की कुछ तस्वीरें.
1.
2.
3.
4.
5.
अगर आपको ये तस्वीरें अच्छी लगी हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
Leave a Comment