ये पाकिस्तानी Twitter पर भारत का मज़ाक उड़ा रहा था. फिर क्या, Tweet का जवाब Troll से दिया भारतीयों ने!

उड़ी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तना-तनी कितने उफान पर है, ये बताने की शायद ज़रूरत नहीं. पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी जा रही है और सोशल मीडिया पर ये गुस्सा खूब दिख रहा है. कलाकारों को वापस भेजने की राय कुछ लोगों की ही है पर इस पाकिस्तानी ट्विटरबाज़ की मौज तो हर हिन्दुस्तानी लेना चाहेगा.

 पाकिस्तानी नागरिक Ghanzafer Ali ने ट्विटर पर भारत का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की. 

No comments

Powered by Blogger.