’Side Boob Tattoo’ के बाद अब Cleavage पर बने Tattoobs हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल
टैटूज़ से जुड़े कई अजीबोगरीब ट्रेंड्स के बारे में सुना होगा आपने पर अब आ गया है इन सभी ट्रेंड्स का बाप. Tattoobs का ट्रेंड कुछ को अजीब लग रहा है, तो कुछ को सेक्सी. बॉडी आर्ट का ऐसा नमूना आपने शायद ही पहले कहीं देखा हो.
इस ट्रेंड में लड़कियां अपने Boobs के बीच में यानी Cleavage पर टैटू बनवा रही हैं. शरीर के नाज़ुक हिस्से पर ये टैटू बनवाने के लिए हालांकि काफी हिम्मत चाहिए. Tattoobs के पॉप्यूलर डिजाइंस में Lotus Flowers, Animal Motifs शामिल हैं.
आप ही देख कर बताएं कि कैसा है ये ट्रेंड?
अब ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लड़कियां Tattoobs के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. टैटूज़ से जुड़े कई अजीबोगरीब ट्रेंड आते रहे हैं, कुछ दिन पहले 'Side Boob Tattoo' का ट्रेंड चल पड़ा था और अब Tattoobs सोशल मीडिया पर छा रहे हैं. ये टैटूज़ सेक्सी हैं या बेतुके? इस बात पर लोगों की अलग-अलग राय है.
Leave a Comment