पोस्ट कर रही थी मशीन का रिव्यू, साथ में पोस्ट कर दी अपनी टॉपलेस Selfie, थोड़ा ध्यान रखा करो यार!


ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो उसके लिए वो सबसे ज़्यादा जिस चीज़ पर भरोसा करते हैं, वो है Review. वैसे ज़माना भी रिव्यू का ही है, फिल्म का रिव्यू, शो का रिव्यू, चैनल का रिव्यू... आजकल लोग लड़के के लिए बहू View करते करते वक़्त भी पहले उसका Review करते हैं.
ऐसा ही रिव्यू एक मैडम ने अपनी नयी वाशिंग मशीन का किया और वेबसाइट पर भेज दिया. उनका मकसद तो लोगों की मदद करना था, लेकिन उसके चक्कर में वो अपना मज़ाक बना बैठी.
Currys नाम की वेबसाइट पर एक औरत ने LG FH4U2VCN4 Washing Machine – Silver मशीन का रिव्यू पोस्ट किया. रिव्यू बहुत अच्छा था, लेकिन दीदी ने जो फोटो डाली थी, उसमें सिर्फ़ निकर पहने उनकी फोटो भी रिफ्लेक्शन में आ गयी.
जब से ये रिव्यू अपलोड हुआ है, तब से लेकर अभी तक Currys की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट अभी तक सबसे ज़्यादा बार क्लिक किया जा चुका है.
वैसे इन्होंने इस रिव्यू में मशीन की बहुत तारीफ की थी, लेकिन उसे किसी ने शायद ही पढ़ा हो!   
Source: The Sun

No comments

Powered by Blogger.