Home
/
Unlabelled
/
इस Rapist की करतूत की सज़ा इसे ऐसी मिली, कि ये अब ज़िन्दगी भर Condom इस्तेमाल करने से डरेगा
इस Rapist की करतूत की सज़ा इसे ऐसी मिली, कि ये अब ज़िन्दगी भर Condom इस्तेमाल करने से डरेगा
वैसे तो आये दिन हम कई अजीबोगरीब ख़बरें सुनते रहते हैं, लेकिन ये ख़बर उन सबसे अलग है. तो खबर ये है कि अपनी ही गलती एक पकड़ा गया एक रेपिस्ट (बलात्कारी) . क्राइम सीन से उसने उठा लिया था एक गलत Condom. आइये अब आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?
26 वर्षीय Dawood Mohammed ने Beer Garden में एक प्रॉस्टिट्यूट के साथ दो बार रेप किया, लेकिन वो दूसरा Condom उठाकर वहां से फरार हो गया. फिर उसने उस Condom को नष्ट कर दिया और सोचा कि अब उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलेगा. लेकिन पुलिस ने उसको उसके DNA के आधार पर पकड़ लिया.

लेकिन बाद में फॉरेंसिक रिपोर्ट से ये बात सामने आई कि उसने किसी और का यूज़ किया हुआ Condom अपना समझ कर क्राइम सीन से फरार होते वक़्त उठा लिया था. उसको ये लागे था कि ये वही Condom है जो उसने West Yorkshire के Bradford में स्थित Harp of Erin में इस्तेमाल किया था.

Bradford Crown Court के अनुसार, पहले तो Mohammed पहले अपने शिकार के साथ सेक्स करने के लिए भुगतान किया करता था, लेकिन इस बार यहां ज़बरदस्ती पीड़िता के साथ दो बार रेप किया गया था. उसने बताया कि उसने विक्टिम को चिल्लाने के लिए मना किया और फिर दो बार उसका बलात्कार किया.
जज David Hatton ने कहा कि, Mohammed ने महिला को उसकी मर्ज़ी के विरुद्ध उसके साथ सेक्स किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'भले ही उस महिला का पेशा है ये, लेकिन उस औरत के काम की प्रकृति तुम्हारे अपराध की गंभीरता को ज़रा भी कम नहीं करती. और न ही उस असीमित आघात को कम करती है, जिसका उसे सामना करना पड़ा होगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि 'साल 2015 की शुरुआत में इसको दो अन्य रेप के मामलो में भी दोषी पाया गया था. शुरू में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की वजह से उस को केस लड़ने के लिए अयोग्य समझा गया था और उसे जनवरी 2015 में ट्रायल के दौरान दोषी भी पाया गया था.'
इसीसाल 12 फरवरी में Mohammed अदालत को यह बताया गया था कि 'वो अब बिलकुल फिट है और उस पर कार्यवाई की जा सकती है. तब से Mohammed पुलिस हिरासत में है. Mohammed के वकील Fiona Clancy के अनुसार, उनका क्लाइंट पहले Acute Paranoid Schizophrenia बीमारी से ग्रस्त था.'
वो कहती हैं कि 'उसकी मानसिक स्थिति को इस अपराध के लिए कोई वजह नहीं माना जा सकता है. वो एक समय पर विकृत विचार और Behavioural Patterns से पीड़ित था.'
जज Hatton ने Mohammed को उस पर लगाए गए हर चार्ज के लिए सात साल कैद की सज़ा सुनाई है, जो साथ-साथ चलेंगी.
Leave a Comment