फ़िल्म ‘PINK’ ने ही नहीं, बल्कि तापसी के कॉलर बोन पर बने टैटू ने भी मचा रखी है मार्केट में धूम


बॉलीवुड फ़िल्म 'PINK' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक और वजह से अपने फ़ैन्स के बीच लोकप्रिय हो गई हैं. फ़िल्म में उनके कॉलर बोन पर बने टैटू ने जैसे एक ट्रेंड बना दिया है. आज हर लड़की उनकी ही तरह टैटू बनवाना चाहती है.
कई बड़े शहरों के फ़ेमस टैटू आर्टिस्टों ने माना है कि उनके पास कई ऐसे ग्राहक आए हैं, जिनमें लड़कियों की संख्या सबसे ज़्यादा है और वो चाहती हैं कि फ़िल्म 'PINK' की तरह उनके कॉलर बोन पर भी तापसी जैसा टैटू हो.
खुद तापसी बताती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि उनका टैटू इस कदर उनके फ़ैन्स को पसंद आएगा. उन्हें 'PINK' फ़िल्म में निभाए किरदार पर तो भरोसा था कि लोग उन्हें इसके लिए सराहेंगे, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि उनका टैटू भी फ़िल्म के साथ सुर्खियां बटोरेगा.
तापसी की कॉलर बोन पर उड़ते हुए पक्षियों का टैटू बना है. ये आज़ादी का सिंबल है और आज हर लड़की ख़ुद को आज़ाद और आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. फ़िल्म के किरदार में भी तापसी एक आज़ाद लड़की हैं, जो बिना किसी डर के जीती है.
कई टैटू आर्टिस्ट बताते हैं कि कॉलर बोन या एड़ी पर टैटू बनवाना काफी दर्द भरा होता है, लेकिन लड़कियां बिना इसकी परवाह किए इन जगहों पर टैटू बनवाना चाह रही हैं. ख़ास कर फ़िल्म 'PINK' के बाद तो इसकी डिमांड काफ़ी बढ़ गई है.
बॉलीवुड शुरू से ही ट्रेंड सेंटर रहा है. युवाओं को देश में ज़्यादातर फ़ैशन और स्टाइल यहीं से मिलते हैं. लेकिन एक फ़िल्म के बाद शायद पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस तरह का ट्रेंड सेट हुआ है.
Image Source: hindustantimes

No comments

Powered by Blogger.