बल्कि अपने गुणों से भी थीं बहुत खूबसूरत, इनके पास थी देश की पहली Mercedes

ये महारानी बस रूप से ही नहीं, भारत एक समय में राजा महाराजाओ का देश रहा है. कई राजा पूरे विश्व में चर्चित हुए, तो कई अपने कमजोर शासन और कम लोकप्रियता की वजह से गुमनामी के अंधेरे में डूब कर रह गए. पर हमारे देश की सरज़मीं पर ऐसे भी कई राजा और रानियां हुए हैं, जिनके किस्से पूरी दुनिया में अब भी सुनाये जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी रानी की कहानी, जो बला की खुबसूरत होने के साथ-साथ बड़ी समझदार भी थीं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि बचपन से राज-घराने में पली बढ़ी एक राजकुमारी सब त्याग करने के लिए तैयार हो जाए. बात हो रही है जयपुर के पुराने घराने की रानी गायत्री देवी की. इनका जन्म बंगाल युवराज के छोटे भाई जीतेन्द्र नारायण और बड़ौदा की राजकुमारी इंदिरा राजे के घर में हुआ. विदेशों में शिक्षा पाने के बाद जब गायत्री वापस लौटीं, तो उनका विवाह जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह(द्वितीय) से हुआ.

No comments

Powered by Blogger.