जब Google ने अपने स्मार्ट Messaging App 'Allo' के आने की घोषणा की थी, तो ये वादा भी किया था कि ये आपकी Privacy का पूरा ख्याल रखेगा. इसके लॉन्च होने से पहले कहा गया था कि ये Facebook Messenger और Whatsapp से अलग है क्योंकि ये आपकी Conversations को Save नहीं करेगा.
Google का ये वादा झूठा साबित हुआ है. कल जब 'Allo' रिलीज़ हुआ, तब उसका ये फीचर काम नहीं कर रहा था. अब Google का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया है ताकि हमारी Conversations के आधार पर 'Smart Replies' बना सके. ये एक तरह के Automated जवाब होंगे.
अब आपको बाकी Apps की ही तरह इसमें भी खुद अपनी Conversations डिलीट करनी होंगी.अगर आप नहीं चाहते कि आपकी Conversations Save हों, तो आप Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Leave a Comment