सड़क पर लोगों की सुरक्षा में लगाए गए CCTV कैमरे में कैद हुआ एक प्रेत का साया


आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप अपनी बेवकूफी पर एक बार फिर गौर करेंगे और खौफ़ से सिहर जायेंगे. मैक्सिको में गाड़ियों की रफ़्तार पर निगरानी के लिए सड़क पर लगाए CCTV कैमरे में एक लड़की की तस्वीर कैद हुई है, जो सफ़ेद कपड़े पहने तेज़ गाड़ी के सामने आ कर खड़ी हो जाती है और गाड़ी के जाते ही गायब हो जाती है.


20 सेकंड का यह वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि उन्होंने यहां कई बार किसी महिला के रोने की आवाज़ भी सुनी है.

लोगों के मुताबिक यह La Llorena नाम की एक महिला की आत्मा है, जिसका पति उसे छोड़ कर चला गया था. अपने पति से बदला लेने के लिए La Llorena ने अपने तीन बच्चों को जान से मारने के बाद खुद को भी खत्म कर लिया था.  

Source: thesun

No comments

Powered by Blogger.