एक्सरसाइज़
के दौरान हम ट्रेड मिल का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा करते हैं. यह बहुत ही
उपयोगी और पोर्टेबल होता है. इसकी मदद से हम अपनी चर्बी कभी भी और कहीं भी
ख़त्म कर सकते है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ट्रेड मिल का इस्तेमाल सिर्फ़
एक्सरसाइज़ के लिए ही किया जाता है, इसके पीछे एक कहानी है. अब इसे दादी-
अम्मा की कहानी मत समझ लीजिएगा. सीधे शब्दों में इसे इतिहास कहते हैं.
Source: runnersworld
नाम कैसे पड़ा?
ईसा पूर्व की
पहली शताब्दी में इसे Tread Wheel कहा जाता था, जिसका इस्तेमाल मेला के
दौरान लोगों को मनोरंजित करने के लिए किया जाता था. इस मेले में कई कुत्ते
होते थे, जो इस पर दौड़ते थे. Source: thoroedgeइतिहासकारों के अनुसार, सन 1800 में ट्रेड
मिल को घोड़े की शक्ति मापने के लिए प्रयोग किया जाता था. इस विधि को ही
Horse Power कहा जाता है.
1900 ईस्वी में इसका इस्तेमाल पालतू जानवरों से घरेलू काम लेने के लिए किया जाता था.
Source: neatorama
कई देशों में ट्रेड मिल का इस्तेमाल कारखानों में भी किया जाता था.
ख़ैर, लंदन हो या पाकिस्तान, हर जगह नहीं है ट्रेड मिल महान, क्योंकि कई लोग कपड़े सुखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं.
Leave a Comment