हवाई जहाज के कॉकपिट से जब इस पायलट ने कैद की आसमान की खूबसूरती, तो लोग देखते ही रह गए

पहली दफ़ा प्लेन में बैठ कर आसमान को उसके छोटे से झरोखे से देखने का आनंद बेहतरीन अनुभवों में से एक होता है. आप उस झरोखे से दिखने वाले हर दृश्य को इतना अनोखा पाते हैं कि उन्हें अपने कैमरे में समेटकर साथ ले जाने की जुगत में ज़रूर लग जाते हैं. ये दृश्य यकीनन किसी का भी दिल खुश कर सकते हैं. हवाई जहाज का आविष्कार उत्कृष्ट आविष्कारों में से एक है, इसने ना सिर्फ इंसानों के सफ़र को बेहतर और आरामदायक बनाया, बल्कि हमें समय का महत्व भी समझाया. खैर, क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन के कॉकपिट (जहां पायलट बैठकर प्लेन उड़ाता है) से आसमान कैसा दिखता है? अगर नहीं सोचा है, तो सोच लीजिए... क्या आया दिमाग में? अगर नहीं आया, तो मैं आपको कुछ तस्वीरें दिखाना चाहूंगा, जिन्हें देख कर आप वाह-वाह ही करते रह जाएंगे! दरअसल, Van Heijst नाम के पायलट ने इन तस्वीरों को क्लिक किया है. वो चाहता था कि लोग भी देखें, आखिर इस आसमान में कितनी खूबसूरती बिखरी है.

No comments

Powered by Blogger.