एक फोटोग्राफर की नज़रें अकसर उन चीजों को पकड़ लेती है, जो आम आदमियों की नज़रों से बच जाया करती हैं. पर हर बार ये पकड़ उसी खूबसूरती के साथ तस्वीर के रूप में बाहर आये, ये मुमकिन नहीं. कई बार तस्वीरों का उसी खूबसूरती के साथ न आना, जिस रूप में फोटोग्राफर ने उनके बारे में कल्पना की थी, खीज का एक कारण बन जाती है. इस खीज को मिटाने के लिए फोटोग्राफर दोबारा से शुरुआत करता है, पर इस बार भी उसके हाथ नाकामी लगती है. आज हम अपने फोटोग्राफर बंधुओं के लिये कुछ ऐसे ही सीक्रेट्स लेकर आएं हैं. जिनका इस्तेमाल करके वो भी अपनी तस्वीरों को खूबसूरती के साथ लोगों के सामने रख पाएंगे.
Leave a Comment