जब प्रभु देवा और उनके पिता ने एक साथ किया डांस, तब डांस तो ग़ज़ब था ही, शो का जोश भी डबल हो गया

इंडिया में डांस का नाम आए और प्रभु देवा का ज़िक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. ज़िक्र तो छोटी बात हो गई, फिल्म इंडस्ट्री के इस डांसर और कोरियोग्राफर पर पूरी किताब लिखी जा सकती है, वो भी 3-4 भाग. प्रभु देवा ने अपना अलग डांसिंग स्टाइल को ईजाद किया है.
Source- Desimartine

फिल्मों में कोई भी इनका कोरियोग्राफ किया डांस देख कर बता सकता है कि वो इनका है कि नहीं. स्टेज पर जब ये अपने पैर हिलाते हैं तो सबकी सांसें रुक जाती हैं. लेकिन रुकिए, क्या हो अगर हम आपको बताएं कि कोई और है जो ​इन सब मामलों में प्रभु देवा के डैडी हैं. 

ये हैं साउथ की फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर मुगुर सुंदर और रिश्ते में ये प्रभु देवा के पिता हैं.

कुछ दिन पहले 'Dance +' शो के दौरान प्रभु के माता-पिता उन्हें सरप्राइज़ देने शो में आ पहुंचे. माता-पिता को देख कर कंटेस्टेंट, जज और दर्शकों का जोश अलग ही स्तर पर पहुंच गया.

जब Remo D'Souza ने उनसे प्रभु के साथ डांस करने को कहा तो उन्होंने बोला,  'इसके साथ नहीं होगा, मैं सोलो करूंगा!'

बाद में दर्शकों की मांग पर दोनों ने एक साथ डांस किया.


No comments

Powered by Blogger.