कारगिल युद्ध के दो सैनिकों की कहानी को छोटे पर्दे पर लेकर आएंगे मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर निखिल आडवाणी


कारगिल युद्ध को लगभग 17 साल हो चुके हैं, पर इसके जख़्म आज भी उन परिवारों के दिलों में ताज़ा हैं, जिन्होंने इस लड़ाई में अपना बेटा, भाई या पति खोया था. कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने जान की बाज़ी लगा कर भारत का परचम दोबारा कारगिल पर लहराया था.
LOC इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने कारगिल की लड़ाई को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. पर छोटे पर्दे पर आज तक कुछ ऐसा नहीं देखने को मिला, जिसे कारगिल युद्ध के सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि के रूप में देखा जाये.
समय के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी बदलाव दिखने लगा है, अब टेलीविज़न शोज़ भी दर्शकों की नब्ज़ पकड़ने लगे हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध बॉलीवुड राइटर और डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने एक कोशिश की है. उन्होंने अपनी इस कोशिश को 'P.O.W. - बंदी युद्ध के' नाम दिया है. आपको बता दें कि ये कार्यक्रम अमेरिकन टेलीविज़न शो Homeland का इंडियन वर्जन है. इस धारावाहिक में दो ऐसे सैनिकों को आधार बनाया गया है, जो युद्ध के दौरान पकड़े जाते हैं और 17 साल बाद पाकिस्तान से भागने में कामयाब हो जाते हैं.

No comments

Powered by Blogger.