पूरे गांव की आंखें नम हो गई इस कुत्ते के निधन पर, पूरे रीति-रिवाज़ से निकली शवयात्रा


दुनियाभर में सबसे ज़्यादा चहेता कोई जानवर है, तो वो शायद कुत्ता ही होगा. किसी और जानवर के मुकाबले, हर तरफ डॉग लवर्स कुछ ज़्यादा ही दिखते हैं. शहर में ​कोई एन.जी.ओ. हो या फेसबुक का पेज, कुत्तों से प्यार करने वालों की कमी नहीं है. कुत्ते के लिए ऐसा ही प्यार देखने को मिला मध्यप्रदेश के एक गांव में. भोपाल से 30 किलो मीटर दूर Nambarpura गांव में जब 27 साल के कालू की मौत हुई तो पूरे गांव की आंखें ऐसी नम हुईं, जैसे कोई उनके घर के सदस्य की मौत हो गई हो.
Source- Indiatoday
 वैसे गांव वालों की मानें, तो वो उनके घर का सदस्य ही था या, यूं कहें वो घर का मुख्य सदस्य बन कर रहता था. गांव के लोगों ने पूरे रीति-रिवाज़ के साथ कालू का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया, यहां तक की कालू का पिण्ड दान भी होगा. कालू की शवयात्रा किसी वीआईपी की तरह निकली थी, जीप को सजा कर, पूरे बैंण्ड बाजे के साथ उसे विदा किया गया. 


Video Source- Pradesh 18

No comments

Powered by Blogger.