Home
/
Unlabelled
/
इस बौने कपल की कहानी परियों की कहानी से कम नहीं, स्नो व्हाइट के सेट पर मिले और हो गया प्यार
इस बौने कपल की कहानी परियों की कहानी से कम नहीं, स्नो व्हाइट के सेट पर मिले और हो गया प्यार
जब कोई इंसान एक आम इंसान की तरह ना होकर थोड़ा अलग होता है, तो हमारा समाज उसे बेहद ही सौतेली नज़र से देखता है. आपने भी कभी ना कभी बौने, समलैंगिक या फिर किन्नरों को इसी नज़र से देखा होगा. मानो कोई नया जीव या प्राणी पहली बार धरती पर देखा हो. खैर, दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो इन्हें हिकारत की निगाहों से ना देख कर इंसानियत की नज़र से देखते हैं. हम आपको एक ऐसे ही कपल की कहानी बता रहे हैं, जो हाइट में बेहद छोटे हैं. इन्हें हम बौना कह कर पुकारते हैं और अंग्रेजी में इन्हें Dwarf कहा जाता है.

Sunderland के इस कपल ने अपनी पहली मुलाक़ात में ही एक-दूसरे को दिल दे दिया था.Laura की हाइट 4 फीट 2 इंच और Natahan फिलिप्स की हाइट 3 फीट 11 इंच है. इनका बेटा यानि, जूनियर Natahan बौनेपन के दो अलग-अलग रूपों से पीड़ित है. अपनी मां की तरह Pseudochondaplasia और पिता की तरह Anachondaplasia के साथ पैदा हुआ. यहां तक कि उसके जन्म के बाद ये उम्मीद भी नहीं की गई थी कि वो कुछ घंटों से ज़्यादा जिएगा. हालांकि ढाई साल बाद इसी बच्चे ने अपनी मां और पिता की शादी में एक Ring Bearer की भूमिका निभाई.

Laura, 26 और Natahan, 37 साल के हैं, जो Sunderland से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की मुलाकात तब हुई, जब उन्होंने स्नो व्हाइट के शो में Dwarfs की भूमिका निभाई थी.

दोनों की शादी South Causey Inn में हुई. इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्यों को मिलाकर लगभग 50 लोग शामिल हुए थे. साथ ही इस शादी में दोनों का बेटा भी उपस्थित था.

दुल्हन Laura, 800 पाउंड की डिज़ाइनर ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं Natahan अपनी होने वाली पत्नी का चर्च में इंतज़ार कर रहे थे, वो भी सूट पहनकर, जिसमें वे बेहद हैंडसम दिख रहे थे.

प्रोफेशनल एंनटरटेनर Laura कहती हैं, 'हमारी मुलाक़ात 2012 में हुई थी, इसके बाद से ही हम शादी के बंधन में बंधना चाहते थे. हालांकि हमने अपनी शादी के लिए एक लंबा इंतज़ार किया है.

उन्होंने कहा कि Natahan ने मुझे प्रपोज़ करने के साथ-साथ मेरे पिता से भी इस शादी के लिए अनुमति ली थी. पर इस जोड़े के लिए सबसे मुश्किल पल वो था जब प्रपोज़ करने के एक महीने बाद ही यह बात सामने आई कि वो गर्भवती हैं.

यह कपल अपनी शादी से बेहद खुश है और अपने बच्चे के साथ खुशियों के अनमोल लम्हों को हंसते-हंसते बिता रहा है.
Leave a Comment