ये फोटोज़ बताएंगी कि जापान सिर्फ़ तकनीक ही नहीं, बल्कि वास्तुकला के मामले में भी दमदार है

जहां रौशनी पहले आती है, जिस देश को सूर्य के सबसे पहले उदय होने का सौभाग्य प्राप्त है, वह देश है- जापान. जापान को 'उगते सूरज की धरती' कहा जाता है. शायद यही वजह है कि दुनिया के बहुत सारे लोग जापान घूमने जाते हैं. जापान न सिर्फ़ तकनीक के मामले में अव्वल देश है, बल्कि भव्य एवं सुंदर भवन-निर्माण और Architecture के मामले में भी अव्वल है. वैसे जापान घूमने जाने के तो बहुत से कारण और बहाने हो सकते हैं, लेकिन इस बार आप जाइये आधुनिक वास्तुकला के देश जापान की भव्य, सुंदर और अविश्वसनीय इमारतों को देखने.

सृजनात्मकता और कल्पनात्मकता का बेजोड़ उदाहरण पेश कर रही हैं, जापान की राजधानी टोक्यो की ये खूबसूरत और अद्भूत संरचनाएं. लकड़ी, कांच और कंक्रीट से बने इन अलग-अलग स्थापत्य कला के नमूनों को देखकर आपका मन आनंदित हो उठेगा.

1. ये कोई महल नहीं, बल्कि जापान का बालवाड़ी है. मतलब- प्री स्कूल.

2. घर हो तो ऐसा.

3. कमाल की कलाकारी! ये दो जापानी महिलाओं का फॉरेस्ट हाउस है. 

4. Ebisu East Gallery, Shibuya, Tokyo

5. Sugamo Shinkin Bank. काश हमारे देश के भी बैंक इतने सदाबहार और रंगीन होते!

6. एकदम झकास! Nakagin Capsule Tower, Tokyo, Japan

7. ज़रा संभल के! ये है जापान का स्लाइड हाउस.

8. जनाब, ये आज का हिरोशिमा है.

9. हरियाली ही हरियाली.

10. Acros Building, Fukuoka, Japan

11. Namba Parks, Osaka

12. ऐसे अपार्टमेंट में रहने का सपना, कहीं सपना न रह जाए.

13. घर ऐसा हो, तो जंगल में मंंगल होगा ही.

14. सतरंगी दुनिया नहीं, बल्कि ये है रंग-बिरंगा Sugamo Shinkin Bank, Japan

15. मनमोहक! पेड़ के चारों ओर जापान की अत्यंत सुंदर बालवाड़ी.

No comments

Powered by Blogger.