हॉलीवुड फ़िल्म अब बनी हकीक़त, एक गाड़ी जो पलक झपकते ही ट्रांसफॉर्म हो जाएगी विशालकाय रोबोट में


Source: BoredPanda
फिल्मों में तो आपने रोबोट्स को लड़ते और एलियंस को धरती पर हमला करते जरुर देखा होगा मगर अब 'ट्रांसफॉर्मस' फिल्म की तर्ज पर ही तुर्की के कुछ इंजीनियरों ने एक विशालकाय रोबोट का निर्माण किया है. यूं तो यह रोबो बीएमडब्लयू गाड़ी जैसा दिखता है, लेकिन पलक झपकते ही यह एक विशालकाय रोबोट में तब्दील होने की क्षमता भी रखता है.
Source: BoredPanda
इस रोबोट को तुर्की की एक कंपनी लेट्रोंस ने बनाया है और जैसा कि तस्वीरों से साफ जाहिर है, ये काफी हद तक ट्रांसफॉर्मर फिल्म के ऑटोबोट्स रोबो की तरह ही काम कर सकता है. हां ये जरुर है कि ये ट्रांसफॉर्मर फिल्म के विलेन डिस्पेंशस को टक्कर देने में समर्थ नहीं है. ये न ही उसकी तरह उड़ सकता है और न ही बला की तेजी से इधर-उधर घूम सकता है,कम से कम तब तक तो नहीं जब तक यह रोबोट मोड में हो. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे रिमोट कंट्रोल की सहायता से चला सकते हैं बशर्ते ये रोबो उस समय कार मोड में हो.
Source: BoredPanda
गौरतलब है कि 2007 में आई अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म ट्रांसफॉर्मस को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म के निर्देशक माइकल बे और हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग इस फिल्म को प्रोड्यूस कर एक कामयाब फ्रेंचाइजी देने में सफल रहे थे. फिल्म में सैम नामक एक नौजवान एलियन रोबोट्स के बीच अपने आप को घिरा पाता है। फिल्म के हीरो रोबोट्स यानि ऑटोबोट्स और विलेन यानि डिस्सेप्शंस के युद्ध के बीच कैसे सैम अपने मकसद में कामयाब होता है. यहीं फिल्म की कहानी है। फिल्म की पांचवी किश्त का ट्रांसफॉर्मस फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ट्रांसफॉर्मस : द लास्ट नाइट 2017 में रिलीज होने जा रही है। पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी दर्शक रोबोट्स के जबरदस्त एक्शन का लुत्फ ले पाएंगे जोकि आज भी 'ट्रांसफॉर्मस' का यूएसपी बना हुआ है.


source: Letvision
अगर आप ट्रांसफॉर्मस फिल्म फ्रेंचाइजी के फैन है और इस शानदार रोबोट को खरीद अपने दोस्तों पर रौब जमाना चाहते हैं तो ये काम ज्यादा मुश्किल नहीं है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप इसकी कीमत के बारे में पता लगा सकते हैं और अगर बजट ने साथ दिया तो इस बेहद कूल रोबो के आप मालिक भी हो सकते हैं.
Source: Bored Panda

No comments

Powered by Blogger.