Home
/
Unlabelled
/
रियाई नागरिकों को रूस बना रहा है निशाना, दुखी हो कर ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा ‘यह युद्ध अपराध है’
रियाई नागरिकों को रूस बना रहा है निशाना, दुखी हो कर ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा ‘यह युद्ध अपराध है’
आए दिन सीरिया पर हमले होते जा रहे हैं. ISIS के अलावा अन्य देशों ने भी अटैक करना शुरू कर दिया है. इस वजह से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ख़बर के अनुसार, सीरिया में 30 विद्रोही संगठनों ने कई शहरों को अपने कब्ज़े में ले लिया है. अभी हाल में ही रूस ने सीरिया पर के एल्लपो शहर पर हवाई हमले किए, जिसमें कई लोगों की मौत हुई.


इस बीच, एलेप्पो के हालात पर चर्चा के लिए न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद की बैठक होगी. ये बैठक अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के आग्रह पर बुलाई गई है.

वर्तमान में सीरिया एक अस्थिर राष्ट्र हो चुका है. आप कुछ तस्वीरों के द्वारा वहां के भयावह दृश्य देख सकते हैं.

पूरी दुनिया में यह ख़बर आग की तरह फैल चुकी है, मगर रूस ने ज़िम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है. इतना ही नहीं, रूस ने विद्रोहियों पर हमले के लिए अमरीकी ड्रोन पर दोष मढ़ा है.

Leave a Comment