Home
/
Unlabelled
/
उरी हमले में शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आये अक्षय कुमार, मुहैया करवाई आर्थिक मदद
उरी हमले में शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आये अक्षय कुमार, मुहैया करवाई आर्थिक मदद
अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं. इस बात को जाहिर करने के लिए किसी बात की ज़रूरत नहीं है. अभी हाल में ही सूड़ान में फंसे हुए लोगों के लिए उन्होंने भारतीय सरकार से अपील भी की थी. इनकी इस पहल का असर भी दिखा था.

हाल ही में उरी को लेकर देश में बहस चल रही थी. भारत के 18 सैनिक गोलीबारी में शहीद हो गये. सब बोल रहे थे, चर्चायें हो रही थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने ये ट्वीट किया.
FollowAkshay Kumar
✔@akshaykumarHeartfelt prayer for the bravehearts... This mindless terrorism needs to stop. Bus ho gaya!!! Enough is enough!!! Jai Hind.#UriAttacks9:56 AM - 19 Sep 2016
6,0186,018 Retweets 18,41818,418 likes
इतना ही नहीं, इसके अलावा डीएनए की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय ने शहीदों के परिवार को 5 से 10 लाख रुपये तक की मदद मुहैया करवाई है. वो कहते हैं कि, “शहादत के लिए हालांकि सैनिकों के परिवारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, पर ये ही सब कुछ नहीं है. उनके परिवारों को पैसों की भी ज़रूरत है.”
लगता है बॉलीवुड के अन्य कलाकारों को अक्षय से कुछ सीखना चाहिए.

Leave a Comment