जो डांस लोग चप्पल पहन कर भी नहीं कर पाते, वो गरबा और डांडिया स्केट्स पर कर रहे हैं ये बच्चे
सूरत की Choreographer मीना मोदी ने गरबा का एक अनोखा कॉन्सेप्ट बनाया है, मीना ने बच्चों को स्केट्स पर गरबा करना सिखाया है. मीना Choreographer होने के साथ-साथ स्केटिंग टीचर भी हैं. उन्होंने इन दोनों आर्ट्स को मिक्स कर के इस नए तरह के डांस को इजाद किया है.
नवरात्री के पावन पर्व पर किया जाने वाला गरबा एक ऐसा नृत्य है, जिसे बिना स्केट्स के करना भी आसान नहीं होता है. पर मीना ने बच्चों को ये दोनों आर्ट्स सिखा कर कुछ इस तरह ट्रेन किया कि वो स्केट्स पर गरबा कर के खूब सराहना बटोर पायें. करीब 250 बच्चों ने स्केट्स पर गरबा और डांडिया परफॉर्म किया.
Feature Image: Ytming
Leave a Comment