मरी हुई बिल्ली का बैग बनाकर एक औरत ऑनलाइन नीलाम कर रही है. और, हमारे पास तो शब्द ही नहीं!


आजकल इस दुनिया में क्या-क्या होने लगा है. लोगों के अन्दर एक अजीब सा बदलाव आ चुका है, जो दम घोंटने वाला है. अभी हम जिस घटना का ज़िक्र करने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद यकीनन आपका दिल बैठने लगेगा.
दरअसल, New Zealand के Christchurch की रहने वाली Claire Hobbs ने एक दिन कार ड्राइव करते हुए देखा कि सड़क पर एक बिल्ली को किसी गाड़ी ने कुचल दिया है. उन्होंने इस मरी हुई बिल्ली को उठाकर अपनी कार में रख लिया और घर लाकर उसका बैग बना दिया. अब Trade Me पर इसकी नीलामी हो रही है. इसकी शुरुआती कीमत NZD $1400 है. शिपिंग के किए कस्टमर को अलग से भुगतान करना होगा. इस नीलामी में आपको असली जानवरों से बने सामान मिल सकते हैं. इनमें गैंडे और Catbirds से बने सामान भी बिक रहे हैं.
Claire Hobbs, जो पेशे से Taxidermist (चर्म प्रसाधक) हैं, बार-बार इस बात पर जोर दे रही हैं कि इन सामानों को बनाने के लिए किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने सिर्फ़ उन्हीं जानवरों का इस्तेमाल किया, जो प्राकृतिक कारणों से मर चुके थे.
फिर भी, बेहद विवादास्पद 'बिल्ली से बने बैग' पर लगातार लोग राय दे रहे हैं. लोगों की इस पर अलग-अलग राय है. कुछ लोग इसे बेहद घटिया बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे एक मासूम जानवर के साथ ज्यादती कह रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि 'ये काफी अच्छा है और मेरी बेटी इसे बेहद पसंद करेगी.'
काफी लोगों ने इसे बनाने वाली Claire Hobbs के व्यवहार को घिनौना कहा है, लेकिन Claire ने सबको बेहद नरमी से समझाया है कि आप लोग लेदर के सामान यूज़ करते हैं न, तो इसमें क्या गलत है! वो कहती हैं कि इसके लिए उन्हें किसी तरह का शोर-शराबा नहीं चाहिए था, जो हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि इस तरह के सामान के कारण उनको काफी पैसे मिले हैं.
जो भी हो, लेकिन बिल्ली से बने इस बैग को देखकर दिल बैठ जा रहा है. जैसे वो बिल्ली हमें चेतावनी दे रही है और कह रही कि मेरी लाइफ़ तो ख़त्म हो गई, पर तुम अपने बारे में क्या सोच रहे हो? 
Source: Metro

No comments

Powered by Blogger.