दुनिया
में कई लोगों का ऐसा मानना है कि किसी भी रेस्टोरेंट में खाने के साथ-साथ
लोकेशन की भी बेहद अहम भूमिका होती है. भले ही खाना उच्च स्तर का न सही
लेकिन इनके लिए आस-पास का वातावरण और माहौल खुशगवार होना ही चाहिए. वहींं
दुनिया में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो केवल खाने पर ही ध्यान केंद्रित
करते हैं. जब तक इनका पेट भर रहा है, इनका काम चल रहा है.
लेकिन अगर आपको एक ऐसी जगह खाना खाने को मिले, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
जाहिर
है, शहर की आपाधापी से दूर, वादियों के बीच भला कौन एक बढ़िया डिनर का
लुत्फ नहीं उठाना चाहेगा? मेक्सिको के कॉपर कैनयॉन कॉकटेल बार ने नेचर
लवर्स के इसी सपने को सच कर दिखाया है. यह कॉकटेल बार हर उस शख्स के लिए
है, जो एडवेंचर से भरी जिंदगी जीने में यकीन रखता है.
इस
रेस्टोरेंट में टेबलों को इस तरह से पोजीशन किया गया है कि कोई भी ग्राहक
यहां आकर अपने ड्रिंक के साथ शानदार व्यू को एंजॉय कर सकता है.
रेस्टोरेंट
की यह बिल्डिंग अभी केवल प्लानिंग फेस में है और तस्वीर में आप इस हाई
प्रोफाइल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट का एक नमूना भर देख सकते हैं.
इस रेस्टोरेंट का निर्माण डिजाइन स्टूडियो टॉल
आर्टिक्टेक्ट्स ने किया है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है. जहां एक
हिस्से में बार मौजूद हैं, वहीं इसके दूसरे भाग में डाइनिंग एरिया की
व्यवस्था है.
ऊपर तस्वीर से साफ है कि फ्लोर को पूरी तरह से शीशे से बनाया गया
है और इस क्लिफ साइड रेस्टोरेंट में जायकों का लुत्फ उठाना न केवल एक
खूबसूरत अनुभव है, बल्कि यहां के जोखिम भरे डिजाइन आपको रोमांचित कर पाने
में भी कामयाब होंगे.
Leave a Comment