आकाश से देखने पर सचमुच दुनिया कितनी हसीं दिखती है, इन तस्वीरों को देख कर आप यही सोचेंगे
कुछ लोगों को धरती से आकाश को निहारने का अवसर मिलता है और जब वे ऊपर से अपनी दुनिया को देखते हैं, तो उन्हें भी यकीन नहीं होता कि वे उसमें ही रहते हैं.
Benjamin Grant's की नयी किताब 'Overview: A New Perspective' में उन्होंने आकाश से नज़र आती दुनिया की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शामिल की हैं. ये एरियल इमेजेज़ आपको ऐसी दुनिया से वाकिफ़ कराती हैं, जिसमें रहते हुए भी आज तक आपने इस एंगल से उसकी सुन्दरता पर गौर नहीं किया होगा. 'Overview effect' नामक इफेक्ट का इस्तेमाल करके तैयार किए गए इस एरियल फोटो प्रोजेक्ट में नज़र आ रहे एयरपोर्ट्स, खदानें और शहर बिलकुल अलग ही रूप में दिखाई देते हैं.
यहां देश, महाद्वीप और सरहदों की बंदिशें नहीं होतीं. इन फ़ोटोज़ में सिर्फ़ वो ज़गह नज़र आती है, जहां लोग रहते हैं. जहां नदियां हैं, पहाड़ हैं और ढेर सारी खूबसूरत वादियां. आइए देखते हैं इन फोटोग्राफ्स को.
The Arlit Uranium Mine, Arlit, Niger.

The Mir Mine, Mirny, Eastern Siberia, Russia.

Wadi As-Sirhan Basin of Saudi Arabia.

Neves-Corvo Mine, Castro Verde Municipality, Portugal.

Coal Terminal, Port of Qinhuangdao, China.

Fruit trees, Hills of Huelva, Spain.

The Port of Hamburg - Germany's 'Gateway to the World'.

Plaza Del Ejecutivo, Mexico City, Mexico.

Ansan, South Korea.

Moab, Utah.

Selkirk Yard, Albany, New York.

The Jwaneng Diamond Mine, Botswana.

Princess Juliana International Airport, Caribbean island, Saint Martin.

The Grande Dixence Dam, Valais, Switzerland.

Davis-Monthan Air Force Base, Tucson, Arizona, US.

Tokai, Japan.

Frankfurt Airport, Germany.

El Dorado County, California.

Doha, Qatar.

San Francisco, California.

Leave a Comment