ढूंढना हिरन था, पर लोगों को इस तस्वीर में बाबाजी का ठुल्लू ही मिला, देखते हैं आपको क्या मिलता है

इन तस्वीरों को चाहे ध्यान से देखो, आंखें बड़ी कर के देखो या फिर छोटी कर के देखो, दूर से देखो... चाहे भैया पास देखो. पर इतना तो तय है कि आप इसमें छिपे उस हिरन को बिलकुल भी नहीं खोज पाएंगे, जो आपकी आंखों के सामने ही खड़ा है. मुंह मत चलाओ दद्दा, आंखें चलाओ और बताओ कि कुछ दिखा या हमरी बात एकदम सटीक साबित हुई. अगर हार मान लिए हैं तो नीचे उत्तर देख लीजिएगा. पर चीटिंग करने की कोशिश मत करियेगा, नहीं तो ये हिरन आपकी आंखियों में घुस जाएगा!

और हां, अगर ऊपर वाली तस्वीर में 'बाबाजी का ठुल्लू' ही दिखा है, तो इस वाली तस्वीर पर अपनी नज़रें आज़माइये, शायद कुछ दिख जाए.

क्या, कुछ भी नहीं मिला? आप तो ठुल्लू के ही काबिल निकले. देखो दिल पर मत लेना. अब उत्तर देख लो, हम कुछ नहीं कहेंगे.
Source: thesun

No comments

Powered by Blogger.