कितना
इरिटेटिंग होता है न किसी काम के लिए बैंक में जाकर लाइन लगाना और खड़े-खड़े
इंतज़ार करते रहना? अगर आप भी ये झेल चुके हैं, तो अब खुश हो जाइए क्योंकि
अब आपको बैंक में पैसे जमा करने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन एक ऐसी मशीन डेवेलप कर
रहा है, जिसमें किसी भी बैंक के पैसे जमा किये जा सकेंगे. ज़रूरी नहीं है कि
आपको जिस बैंक में पैसे जमा करने हैं उसी बैंक की मशीन हो. ये मशीन ATM
मशीन की तरह होगी, सभी बैंकों का Transaction इस मशीन द्वारा किया जा
सकेगा.
अब ATM की तरह बैंक कैश डिपोज़िट मशीन भी हर जगह लगा
सकेंगे. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी और समय भी बचेगा. इसके द्वारा आप
किसी भी समय पैसे जमा कर सकते हैं.
इस मशीन का नाम Interoperable Cash Deposit मशीन है. इसके
लिए 3 बैंकों ने पहल की है, जिसमें आंध्रा बैंक, पंजाब एंड महाराष्ट्र
कॉपरेटिव और यूनियन बैंक शामिल हैं. अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो
इसे सभी बैंकों के लिए लागू कर दिया जाएगा.
Leave a Comment