नीदरलैंड
की राजधानी Amsterdam अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है. ये जगह इतनी
अद्भुत और शानदार है कि यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. शहर की कई
खासियत और यहां का कल्चर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. इस शहर में
घूमने के लिए कई स्थान हैं, इन्हीं स्थानों में कुछ म्यूज़ियम भी शुमार
हैं, जिन्हें देखकर कई लोग हक्के-बक्के भी रह जाते हैं. इन्हीं में से
एक म्यूज़ियम में हम आपको तस्वीरों द्वारा ले जाएंगे, जिसे देखने के बाद
आपके पूरे शरीर में एक अजीब-सी लहर दौड़ पड़ेगी. बस फर्क इतना होगा कि ये
लहर खुशी की नहीं, बल्कि दर्द की होगी! Source: lonelyplanetimages
Amsterdam में The Torture Museum
नाम से मशहूर संग्रहालय में वही लोग जाते हैं, जो कमज़ोर दिल के नहीं
होते. दरअसल इस म्यूज़ियम में प्राचीन समय में लोगों को दी जाने वाली
दर्दनाक यातनाओं का साजो-सामान रखा है, जिसे देखकर किसी को भी एहसास हो
जाएगा कि वास्तव में टॉर्चर किस दर्द का नाम है. आपने इस बारे में सुना ही
होगा कि प्राचीन काल में जो सज़ाएं दी जाती थीं, वो आज के दौर से बेहद
दर्दनाक और खौफनाक होती थीं. ये टॉर्चर लोगों को
एक बार में मौत की नींद नहीं सुलाता था, बल्कि उन्हें तेज़ दर्द के साथ
धीमी मौत देता था. तो देखिए, उस धीमी मौत के साजो-सामान को, जो आपको उसी
काल में ले जाएगा, जहां टॉर्चर का मतलब मौत थी... लेकिन रूह कंपा देने
वाली.
1. इस कुर्सी पर बैठने वाला शख़्स ज़िंदा नहीं रहता होगा.
12. अब इसे देख कर आप ही अंदाज़ा लगा लीजिए, आखिर इससे किस प्रकार की सजा दी जाती रही होगी.
Source: Wikipediaतो
जनाब समझ आया टॉर्चर शब्द कितना डरावना और दर्दनाक है? अगर अब भी नहीं समझ
आया , तो जब भी Amsterdam जाने का मौका मिले, एक बार इस म्यूज़ियम में
अपने कदम ज़रूर ले जाइयेगा. यकीनन इन मौत की चीज़ों को सामने देख कर आपके
दिमाग में खुद-ब-खुद उन लोगों की छवि बनने लगेगी, जिन्हें इनमें लपेटकर मौत
की नींद सुलाया गया होगा.
Leave a Comment