क्या वजह थी जो इस रेसर ने अपनी 50 Vintage गाड़ियों को जंगल में ‘खराब’ होने छोड़ दिया?


Vintage गाड़ियों का अपना ही रुतबा होता है. जो फील आजकल Ambassador और Fiat की पुरानी गाड़ियां देख कर आती है, वो हलचल नई गाड़ियां कम ही पैदा कर पाती हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने गाड़ियों को सालों-साल संभाल कर रखा और बाद में वो गाड़ियां उनकी शान का हिस्सा बन गयीं.
लेकिन जर्मनी के Michael Fröhlich को कुछ अलग करना था. उन्होंने लोगों से पुरानी गाड़ियां खरीद कर उनका कलेक्शन तो बनाया, लेकिन उसके बाद उन्हें एक बड़े जंगल में खराब होने के लिए सालों तक छोड़ दिया. ये है कहानी का ट्विस्ट!
Michael Fröhlich ने अपनी सभी विंटेज कार्स को अलग लुक देने के लिए उन्हें पहले तो क्रश किया, इस तोड़-फोड़ के बाद उन्हें एक बड़े पहाड़ के घने जंगल की नर्म मिट्टी में दबा दिया और उन्हें सालों के लिए वहीं छोड़ दिया!
बहुत लोगों को इस बात पर यकीन न हो कि कोई आदमी कैसे इतनी महंगी गाड़ियों को ऐसे छोड़ सकता है, लेकिन Michael का कहना है कि उसे अपनी गाड़ियों को एक अलग लुक देनी थी और इस काम के लिए प्रकृति से बड़ा इंजीनियर उसे और कोई नहीं मिला.
इतने सालों तक कोई गाड़ी मिट्टी में दबने के बाद बहुत बुरी हालत में पहुंच सकती है लेकिन जनाब पहुंची तो इन गाड़ियों की कीमत है, करोड़ों में!
प्रकृति ने इतने सालों में इन गाड़ियों को ऐसा रूप दे दिया है कि अब इन गाड़ियों को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं, जिस जंगल में Michael ने इन को दबाया था, वो जगह अब Vintage कार के पार्क के तौर पर फेमस हो गयी है.
Michael के पास एक Jaguar XK120, Porsche 356 racer और Buick हैं, जिनकी कीमत इस वक़्त 13 हज़ार ब्रिटिश पाउंड्स यानि 11 लाख से ऊपर होगी.




इस विंटेज जंगल में वो लिमोज़ीन भी है जिसमें हिटलर बैठा था. लोग दूर दूर से उस गाड़ी को भी देखने आते हैं जो इस पार्क में कुछ ऐसे रखी है कि उसका आधा हिस्सा ईस्ट और बाकी वेस्ट जर्मनी में आता है. एक वक़्त हुई जर्मनी के विभाजन को दिखाने के लिए इस गाड़ी के बीच में बर्लिन वॉल का टुकड़ा भी रखा हुआ है.

वैसे पुरानी गाड़ियों के इस बाड़े में सबसे मज़ेदार गाड़ी है Rolls Royce, जिस पर लिखे Buckingham Palace (बकिंघम पैलेस) से B हटाकर, ज़बरदस्ती उस पर F लिखा गया है.

पहले एक रेसिंग ड्राइवर रह चुके माइकल ने जान बुझ कर इन गाड़ियों को पेड़ों पर ठोक दिया और फिर उन्हें 'इंजीनियर' करने नेचर के पास रहने दिया








1984 में जर्मनी में Grand Prix रेस जीतने के बाद से Michael ने 2000 तक हर साल एक विंटेज कार खरीदी और उसे अपने पार्क में संवारने भेज दिया। जब ये गाड़ियां ली गयी थीं, तो ये पुरानी ज़रूर लगती थी लेकिन इन्हें इस तरह से अलग रूप देने का प्लान माइकल का ही था.
Michael की गाड़ियों से इंस्पायर हो कर आप भी अगर ऐसा कुछ करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि उन्होंने अपने जीवन के 50 साल इस जगह को दिए हैं. आप ऐसा कर पाएंगे, तो ही आगे बढ़ना.


Source: The Sun

No comments

Powered by Blogger.