एक नए प्रोजेक्ट के तहत 3D Scanners के इस्तेमाल से 5,000 साल पुराने शिलालेखों पर लिखे संदेशों का राज़ खुलने वाला है. Scotland में ऐसी 2,000 प्राचीन चट्टानें हैं. Archaeologist George Currie ने दावा किया है कि इन चट्टानों पर खुदे संदेशों के राज़ से पर्दा उठा सकते हैं.
इससे हमारे पूर्वजों के बारे में कई ऐसे राज़ सामने आ सकते हैं, जो अतीत के पन्नों में दफ़न हो चुके थे. Experts 3D Scanning के इस्तेमाल से नए Digital Database बना रहे हैं. इनकी मदद से इन संदेशों को पढ़ना संभव हो सकेगा.
George एक Musician भी हैं, पर पिछले 13 साल से इन चट्टानों का रहस्य जानने के लिए रिसर्च कर रहे हैं. इन चट्टानों पर घोड़े की नाल और छल्लों के आकार उभरे हुए हैं. कुछ रूपांकन इंसान के पदचिन्हों से भी मेल खाते हैं.
कई सारे पत्थरों पर 6,000 Cup और Ring के आकार के रूपांकन पाए गए हैं. कुछ रूपांकन मैदानों, तालाबों आदि में मिले थे, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन चीज़ों को चिन्हित करने के लिए ऐसा किया गया हो.
ये भी कहा जा रहा है कि इन रूपांकनों की कोई धार्मिक प्रासंगिकता भी हो सकती है. इनके अर्थ को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं.
ये 5 वर्षीय प्रोजेक्ट 2017 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इतना तो साफ़ है कि ये चट्टानें हज़ारों साल पुरानी हैं. Dr Tertia Barnett एक रिसर्चर हैं, वो ही इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने वाली हैं. इनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट के द्वारा वो नयी जानकारी का पता लगा कर उसे दुनिया के सामने लाना चाहती हैं. वो इस प्रोजेक्ट को अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना चाहती हैं.
Leave a Comment