पहले दुनिया को सोशल बनाया, अब स्वस्थ बनाने के लिए 3 बिलियन डॉलर्स खर्च करेंगे मार्क जुकरबर्ग


लाइक और शेयर की आभासी दुनिया से लोगों को परिचित कराने वाले फेसबुक संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग व उनकी पत्नी Dr. Priscilla Chan ने सार्वजनिक रूप से अगले दशक तक बीमारियों की रोकथाम और बच्चों को उनसे बचाने के लिए एक पहल की है, जिसके तहत उन्होंने 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है. जुकरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को बीमारियों से बचाना है, खासतौर पर बच्चों को. आपको बता दें कि Priscilla Chan एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, साथ ही वे सोशल वर्क से भी जुड़ी हैं. मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने समाजिक सरोकार के लिये 'चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव' नाम की संस्था खोल रखी है, जिसके माध्यम से वे सामाजिक कार्य करते हैं.

जुकरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan ने कहा कि 'वो इस सदी के अंत तक सभी बीमारियों के खात्मे और रोकथाम के लिए अगले 10 सालों में 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का खर्च करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 'उनका लक्ष्य बच्चों को बीमारियों से बचाना है, ताकि दुनिया का भविष्य स्वस्थ रहे. इस घोषणा के अनुसार, फेसबुक द्वारा जारी की गई राशि चिकित्सा शोध एवं संबंधित क्षेत्रों में खर्च की जाएगी, जिसकी मदद से बच्चों को बीमारी से बचाया जा सकेगा. इस अवसर पर जुकरबर्ग ने कहा कि इस पहल से बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाया जा सकेगा.

Source: nbcnews

No comments

Powered by Blogger.