Home
/
Unlabelled
/
एक बार फिर से अमीरी की हद पार करते हुए 22.7 बिलियन डॉलर के साथ मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय
एक बार फिर से अमीरी की हद पार करते हुए 22.7 बिलियन डॉलर के साथ मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय
हर साल की तरह इस साल भी रिलायंस जियो के कारण आजकल चर्चा में रहने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ता-धर्ता और चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 9वीं बार भारत के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी अमीरी के मामले में लगातार हैट्रिक पर हैट्रिक मारे जा रहे हैं. उनका भाग्य अभी बुलंदियों पर है.
गौरतलब है कि Forbes India मैगज़ीन ने देश के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. जिसमें मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर है. लगभग 22.7 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ मुकेश अंबानी नंबर एक पर बने हुए हैं. इन्होंने भारतीय बाज़ारों में रिलायंस जियो लाकर टेलिकॉम कंपनियों में खलबली मचा दी है.

उनकी कुल संपत्ति में जबरदस्त इज़ाफा होते हुए इस दफा 4 बिलियन डॉलर, यानि तकरीबन 27 हज़ार करोड़ रुपये का इज़ाफा हुआ है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल वे 18.9 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ नंबर एक रईस बने थे.
वहीं इस सूची में सन फार्मा दवा कंपनी के मालिक दिलीप सिंघवी दूसरे पायदान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 16.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनकी संपत्ति में इस साल 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट देखी गई है.
इस सूची में तीसरे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं, जिनकी संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर बताई गई है. जबकि चौथे पायदान पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं. इस साल प्रेमजी एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गये हैं. इनकी संपत्ति 15 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स के मुताबिक, भारत में अमीरों की लिस्ट में पाचवें पायदान पर कन्सट्रक्शन कंपनी चलाने वाले पैलोन्जी मिस्त्री हैं, जिनकी कुल संपत्ति 13.9 बिलियन डॉलर बताई गई है.

12.5 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ लक्ष्मी मित्तल इस सूची में छठे नंबर हैं. मित्तल के बाद गोदरेज फैमिली को सातवें स्थान पर रखा गया है, जिनकी कुल संपत्ति 12.4 बिलियन डॉलर बताई गई है. एचसीएल के अध्यक्ष शिव नादर इस सूची में आठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर बताई गई है. आदित्य बिड़ला समूह के कुमार बिड़ला 8.8 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ सूची में नौवें स्थान पर हैं, जबकि साइरस पूनावाला 8.6 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं.
सबसे खास बात ये है कि देश के 100 अमीरों की संपत्ति 10.5 फीसदी बढ़ी है.

Forbes India के मुताबिक, 'भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से ग्रोथ करने का फायदा भारतीय अरबपतियों को भी मिला है.'
गौरतलब है कि इस बार लिस्ट में जगह बनाने के लिए कम से कम 1.25 बिलियन की प्रॉपर्टी होनी ज़रूरी थी, यह लिमिट 2015 में 1.1 बिलियन डॉलर थी. इसी कारण बहुत से लोगों का नाम इस सूची में नहीं जुड़ पाया, जिनमें 2007 में फ्लिपकार्ट बनाने वाले सचिन और बिन्नी बंसल शामिल हैं.

Leave a Comment