Home
/
Unlabelled
/
क्या 2 हज़ार साल पहले भी जूते बेचता था Adidas? इस 2 हज़ार साल पुराने जूते को देख कर तो यही लगता है
क्या 2 हज़ार साल पहले भी जूते बेचता था Adidas? इस 2 हज़ार साल पुराने जूते को देख कर तो यही लगता है
खुदाई के दौरान कभी-कभी ऐसी चीज़ें सामने आती हैं, जिनको देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी-कभी हड्डियां, तो कभी खजाने और तो कभी जूते. पर इस बार तो कुछ अलग ही हो गया. एक फोर्ट में खुदाई कर रहे पुरातत्ववेत्ताअचानक स्तब्ध हो गए जब उन्हें 2 हज़ार साल पुराना एक जूता मिला. ये जूता काफी हद तक Adidas के फुटबॉल बूट Predator की तरह दिखता है. ये छोटा काला जूता Northumberland के रोमन फोर्ट से मिला है. जूते की बनावट और इसका स्टाइल आजकल पहने जाने वालों जूतों की तरह है.

इसको देखते ही पुरातत्ववेत्ताओं ने कहा कि 'ये तो बिलकुल आजकल के जूतों की तरह लग रहे हैं'.Vindolanda के प्रवक्ता Sonya Galloway ने बताया कि हमें बिलकुल विश्वास नहीं हो रहा कि 'ये जूते Adidas Predator फुटबॉल बूट की तरह दिखते हैं. हमने इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, कई लोगों ने इसके Adidas Predator के तरह होने की बात स्वीकारी. ये जूता किसी बच्चे के साइज़ का है. अभी ये Adidas के जूतों के साइज़ वन के बराबर है. इसको 8 से 10 साल का कोई बच्चा पहनता होगा. इस जूते को देख कर रोमन लोगों के रहन-सहन का पता चलता है क्योंकि जूते की क्वालिटी बहुत अच्छी है. इस जूते को देख कर ऐसा लगता है कि रोम के लोग बड़े शौक़ीन थे'.

जूता तकरीबन 15 दिन पहले पुरातत्ववेत्ताओं को Vindolanda के किले में खुदाई के दौरान मिला. अब इसे प्रदर्शन के लिए भेज दिया गया है. ये रोमन साम्राज्य के किले की खुदाई में मिले 420 जूतों में से एक है. पुरातत्ववेत्ताओं ने कार्बन डेटिंग प्रणाली से इसे 212AD का बताया है और ये भी कहा है कि 'ये चमड़े के एकल टुकड़े से निर्मित है. जूते के बीच कई जगह छेद बने हुए हैं, जिन्हें देख कर ऐसा पता चलता है कि इनके बीच से ही फीते बांधे जाते होंगे'. Sonya Galloway ने बताया कि'इससे हमारी खोज को नयी दिशा मिलेगी और हमें रोम साम्राज्य के बारे में कुछ गूढ़ जानकारियां मिलेंगी. Vindolanda में पुरातत्ववेत्ताओं की तीन अलग-अलग टीम हैं, जिनमें हर साल करीब 500 वालंटियर जुड़ते हैं'.

लेकिन एक बात तो है कि क्या Adidas उस समय भी लोगों को फैशनेबल बनाने के लिए मौजूद था? भले ही जूते उस समय के अभी Predator से मैच हो गये हों, पर कीमत में Adidas को कोई मैच नहीं कर सकता.
Leave a Comment