18 महीने की इस बच्ची को 26 देशों की करेंसी कंठस्थ है, इसकी नॉलेज से दुनिया हैरान है
18 महीने की बच्ची से आप तोतली आवाज़, लड़खड़ाते कदम और उसकी शैतानी के अलावा और क्या उम्मीद रख सकते हैं. अमूमन, इस उम्र के सभी बच्चे ऐसे ही करते हैं. लेकिन महाराष्ट्र की अद्विका, बिल्कुल अलग है. उसने अपनी तेज बुद्धि से सभी को हैरान कर दिया है. जिस उम्र में बच्चे सही से बोल नहीं पाते हैं, उस उम्र में अद्विका 26 देशों की करेंसी पहचान लेती है. इतना ही नहीं, वो अंग्रेज़ी शब्दों का मराठी अनुवाद कर लेती है. हैरान हो गए न आप!

इस छोटी सी उम्र में नागपुर की आद्विका बाले ने सबको हैरान कर दिया है. अपनी नॉलेज से उसने सभी चौंका दिया है. आइए, इसके बारे में जानते है.

- ये बच्ची दुनिया के 7 अजूबों की तस्वीर देखकर ये बता देती है कि ये कहां-कहां स्थित हैं.
- यही नहीं, अद्विका जानवरों की इंग्लिश स्पेलिंग का मराठी में अनुवाद कर देती है.
एक अंग्रेज़ी अख़बार ने उसके साथ दो घंटे बिताए और इस बच्ची से करीब 100 सवाल पूछे. इन सभी सवालों के जवाब इस बच्ची ने आसानी से दे दिए.

अद्विका का मन सिर्फ़ पढ़ाई में ही लगता है. इतनी कम उम्र में अद्विका ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अद्विका का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
Source: TOI
Leave a Comment