18 महीने की इस बच्ची को 26 देशों की करेंसी कंठस्थ है, इसकी नॉलेज से दुनिया हैरान है


18 महीने की बच्ची से आप तोतली आवाज़, लड़खड़ाते कदम और उसकी शैतानी के अलावा और क्या उम्मीद रख सकते हैं. अमूमन, इस उम्र के सभी बच्चे ऐसे ही करते हैं. लेकिन महाराष्ट्र की अद्विका, बिल्कुल अलग है. उसने अपनी तेज बुद्धि से सभी को हैरान कर दिया है. जिस उम्र में बच्चे सही से बोल नहीं पाते हैं, उस उम्र में अद्विका 26 देशों की करेंसी पहचान लेती है. इतना ही नहीं, वो अंग्रेज़ी शब्दों का मराठी अनुवाद कर लेती है. हैरान हो गए न आप!
Source: Amar Ujala

इस छोटी सी उम्र में नागपुर की आद्विका बाले ने सबको हैरान कर दिया है. अपनी नॉलेज से उसने सभी चौंका दिया है. आइए, इसके बारे में जानते है.

Source:  Washington Post
  • ये बच्ची दुनिया के 7 अजूबों की तस्वीर देखकर ये बता देती है कि ये कहां-कहां स्थित हैं.
  • यही नहीं, अद्विका जानवरों की इंग्लिश स्पेलिंग का मराठी में अनुवाद कर देती है.

एक अंग्रेज़ी अख़बार ने उसके साथ दो घंटे बिताए और इस बच्ची से करीब 100 सवाल पूछे. इन सभी सवालों के जवाब इस बच्ची ने आसानी से दे दिए.

Source: TOI

अद्विका का मन सिर्फ़ पढ़ाई में ही लगता है. इतनी कम उम्र में अद्विका ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अद्विका का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

Source: TOI

No comments

Powered by Blogger.