कहा
जाता है कि किसी भी बेटी के लिए उसकी लाइफ़ का पहला हीरो उसका पिता होता
है. लेकिन एक वीडियो ने इस रिश्ते में हैवानियत दिखाई है. करीब तीन साल की
बच्ची के सौतेले पिता ने जो किया वो आपकी रुह कंपा देगा.
Jose David
नाम के इस जल्लाद की हरकत आप वीडियो में देख सकते हैं. कैसे वो अपनी सौतेली
बेटी को स्विंमिंग पूल में फ़ेकता है. उसे डुबोता है. मासूम अपने हाथों से
इशारा करती है. पानी में घुटते दम से खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारती
है.
सौतेले पिता को ज़रा सी भी दया नहीं आती है. वो उस बच्ची के साथ कई बार इस तरह की हरकत करता है.
लेकिन अब ये बच्ची सुरक्षित है. ये हरकत जैसे ही CCTV कैमरे में कैद
हुई, तुरंत अमेरिका पुलिस ने इस शख़्स के खिलाफ़ एक्शन लिया. पुलिस हिरासत
में इस सौतेले पिता को लिया गया. कोर्ट में केस चला और कोर्ट ने Jose David
को 100 साल की कड़ी सजा सुनाई.
Leave a Comment